Sulukpath एक हिन्दी ब्लॉग वेबसाइट का नाम है। इस ब्लॉग website में मानव स्वस्थ से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है। इस ब्लॉग में स्वस्थ संबंधित जानकारी को काफी सरल भाषा में समझने की कोशिश किया गया है । जिससे आप सभी को अधिक से अधिक स्वस्थ की जानकारी का लाभ हो।

क्यों बनाया गया sulukpath हिंदी Health ब्लॉग ?


मैं जब ICMR,NIRT के प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट टेक्नीशियन 3 (feild investigator) के रूप कार्यरत था तब मैने ऑब्जर्ब किया कि बहुत से लोगों को स्वस्थ से जुड़ी जानकारी नहीं है । वजह उनसे पूछा गया तो बहुत सारे कारण निकले जिसमे एक कारण यह भी था कि हमे उतनी डॉक्टरी भाषा समझ नही आती है । तब से मैं सोच रहा था की कैसे और किस माध्यम से उन सभी को स्वस्थ की जानकारी दू जिनसे उनकी मदद हो सके और फिर इस स्वस्थ साइट का आरंभ किया । अब मैंने और अन्य साथियों की मदद से स्वस्थ से जुड़ी जानकारी को सरल शब्दों में देने का प्रयास किया गया है।
मैं पिछले 6 सालो से स्वस्थ के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं । इन 6 सालो में मैंने काई NGO एवम Central Project में स्वस्थ विषय को लेकर काम कर चुका हूं साथ ही साथ स्वस्थ विषय से संबंधित हर तरह की जानकारी के बारे में पढ़ा हु । मेरे साथ हमारे डॉक्टर ,फार्मासिस्ट और स्वस्थ कर्मचारी जुड़े हुए है।

मैं कौन हूं ?


मेरा नाम समीर सोरेन है और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक और साथ ही साथ लेखक भी हूं। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा संत जेवियर्स लूपुंघुटू हाई स्कूल चाईबासा से किया तथा ग्रेजुएशन की पढ़ाई Tata College,chaibasa से किया हूं । साथ ही MARD,CNF की पढ़ाई IGNOU से किया हूं।

कृपया ध्यान दे –

ये website कोई सरकारी, शासकीय या आधिकारिक official website नही है बल्कि यह पूर्ण रूप से निजी website है । इस website मे दी जाने वाली जानकारी लेखक की निजी अनुभव और अपने knowledge के आधार पर जानकारी को आपलोगो तक पहुंचाया जाता है इसलिए जानकारी त्रुटि भी हो सकती जिसे समय समय पर update किया जाता है। इसके बावजूद भी यदि इस website मे कोई त्रुटि पाई जाती है तब इसकी जिम्मेदारी हमारी नही होगी इसलिए पहले ही आपको इस बात से अवगत ( Aware,informed )कराया जा रहा है।यह website आप लोगो को health से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया गया है।इस ब्लॉग में दिए गए जानकारी आप सभी की अवसकता के अनुसार एवम आपलोगो की सवाल जो आप इंटरनेट में खोजते रहते हो उन सभी प्रकार की जानकारी को हमलोग इकट्ठा कर आपलोगो तक पहुंचाने का काम हमारी टीम और इस ब्लॉग के संस्थापक द्वारा किया जाता हैं। हमलोगो का हमेशा से यही प्रयास है की आपसभी को एक अच्छी क्वालिटी का आर्टिकल सही समय पर उपलब्ध करा सके और आगे भी यही कोशिश जारी रहेगी।

Sulukpath Health ब्लॉग के सदस्य


Samir soren(Founder,Writer & Editor)
Rupshree Hembram & Seema soren(Co-Founder & Writer)
Dr Baraj Hembram ( advisure and consultant)
Dr Rajesh Hansda
MD Janisar Ansari (Pharmacist)
Mithun Soren (Electrical & Electronics website founder and Expert in SEO , Front end web developer )